Home मध्यप्रदेश खरगोन में पलटा टैंकर, लगी आग, डीजल निकाल रही युवती जिंदा जली,...

खरगोन में पलटा टैंकर, लगी आग, डीजल निकाल रही युवती जिंदा जली, 7 लोग गंभीर

21
0

खरगोन। खरगोन जिले में बिस्टान थाना इलाके के अंजनगांव में बुधवार सुबह पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया, जिसमें एक युवती की मौत हो गई। जबकि 20 लोग झुलस गए, जिनमें 7 की हालत गंभीर है। जबकि हादसे में 30 से ज्यादा लोगों को मामूली नुकसान हुआ। जानकारी के मुताबिक टैंकर सुबह करीब 6 बजे पलटा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे थे, इसी दौरान अचानक उसमें आग लग गई और वहां मौजूद लोग झुलस गए। 19 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। अंजनगांव सरपंच सरपंच डा. उमराव ने बताया पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर खरगोन की ओर झिरन्या जा रहा था। झिरन्या रोड पर अंजनगांव के पास मोड में असंतुलित होकर पलट गया। इसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ने लगी। तभी टैंकर में शाट सर्किट की तरह कुछ हुआ और अचानक धमाका हुआ। टैंकर के चालक और क्लिनर मौके से पहले ही भाग चुके थे। टैंकर के पास खड़ी गांव के गोरेलाल के 19 वर्षीय युवती रंगु धमाके में जल गई और अन्य लोग भी बुरी तरह झुलस गए। मौके पर फायर ब्रिगेड और अन्य दमकल पहुंचे तब तक टैंकर खाक हो चुका था।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
घटना में सात लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, इसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इस बीच बताया जा रहा है कि टैंकर पलटने से डीजल गिरने लगा था। यह जानकारी गांव में पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग डीजल भरने टैंकर के पास आ गए थे। इस बीच अचानक टैंकर में आग लग गई। घटना में झुलसे सभी ग्रामीणों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां एक-एक कर 40 से अधिक घायल लाए गए। दो घंटे तक एंबुलेंस के सायरन बजते रहे।