Home मध्यप्रदेश PM मोदी 4.5 लाख प्रदेशवासियो को धनतेरस के दिन कराएंगे गृह प्रवेश

PM मोदी 4.5 लाख प्रदेशवासियो को धनतेरस के दिन कराएंगे गृह प्रवेश

35
0

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अक्टूबर को धनतेरस के दिन प्रदेश के 4.5 लाख लोगों का गृह प्रवेश करवाएंगे। वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जुड़ेंगे और सतना जिले के लोगों से वर्चुअली बात करेंगे। प्रधानमंत्री एक महीने में तीसरी बार कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इसके पहले वे 11 अक्टूबर को भव्य और दिव्य श्री महाकाल लोक का शिवार्पण करने उज्जैन पहुंचे थे। 17 सितंबर को (अपने जन्मदिन पर) पीएम मोदी कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 8 चीतों की सौगात देने मध्यप्रदेश आए थे।परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दिन गृह प्रवेशम कार्यक्रम के माध्यम से हितग्राहियों को उनके नये आवासों में गृह प्रवेश कराएंगे। कार्यक्रम का प्रदेशभर में सीधा प्रसारण किया जाएगा।
प्रदेश सरकार द्वारा 22 अक्टूबर को धनतेरस के अवसर पर 4 लाख 5 हजार प्रधानमंत्री आवासों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा है कि जिन हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास बन चुके हैं, उनके गृह प्रवेशम् का कार्यक्रम धूमधाम से मनाएं। इस मौके पर उन्होंने रंगोली बनाकर और दीप प्रज्ज्वलित कर खुशियां मनाने की बात कही है।