रायपुर। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मंडी विधानसभा में एआईसीसी की ओर से नियुक्त प्रभारी रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे ने मोर्चा संभालते हुए लगातार बैठक करने के बाद सह-प्रभारी विजय साहू व कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर के साथ शहरी इलाके में चुनाव प्रचार शुरू किया। वहीं बाजारों में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से यह बताया कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने पर किस प्रकार विकास कार्यों को अंजाम दिया जायेगा, जो आज वर्तमान भाजपा सरकार के चलते हो नहीं पा रहा है। इस चुनाव में पार्टी की ओर से तय घोषणा पत्र का उल्लेख करते हुए उन्होने बताया कि कांग्रेस सरकार आने पर उन्हे क्या-क्या सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी।
श्री दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार ने अपने घोषणापत्र के अधिकांश वादे पूरे कर लिए हैं जो नहीं हो पाए हैं वह एक साल के भीतर पूरे कर लिए जायेंगे। गांव गोठान से लेकर किसान, व्यापारी, कर्मचारी हर वर्ग राज्य सरकार की नीतियों से खुश हैं। कोरोनाकाल में भी एक मात्र राज्य रहा छत्तीसगढ़ जिस पर आर्थिक मंदी का साया नहीं पड़ा। गोबर और गो मूत्र की योजना को खुद आज गैर कांग्रेस शासित राज्य के सरकार स्वीकार रहे हैं। यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी भी गोधन योजना की प्रशंसा कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ में हुए विकास कार्य ही हिमाचल प्रदेश चुनाव में रोल माडल बनेगा और आपकी खुशहाली के लिए क्या कुछ होगा स्वंय लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो कि मुख्य चुनाव आब्जर्वर हैं पूरे प्रदेश का दौरा कर बतायेंगे।