रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह फिल्म राम राज्य के साथ बॉलीवुड में कदम रखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। परियोजना में शोभिता राणा, सलमान शेख, शाश्वत प्रतीक, राजेश शर्मा, गोविंद नामदेव, मनोज बक्शी, संदीप भोजक, मुख्तार देखानी और मुश्ताक खान जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
निर्माता प्रबीर सिंहा ने कहा, मैं उस समय को दिखाना चाहता था, जहां लोगों को हमेशा न्याय मिलता था, जहां लालच, स्वार्थ और धार्मिक गलतफहमियों के लिए कोई जगह नहीं थी। इसी के साथ फिल्म में इसी पृष्ठभूमि पर आधारित शासन निकाय की कमी को भी दर्शाया जाएगा।
फिल्म में उस दौर का वर्णन किया जाएगा, जहां अयोध्या के राजा श्रीराम एक देश चलाते हैं, जहां अमीर और गरीब में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। फिल्म का शीर्षक उस आदर्श समाज को बयां करती है, जहां हर धर्म के लोग बिना किसी भेदभाव के आपस में मिलकर रहते थे। नितेश राय इसका निर्देशन करेंगे और ली हेलिओस फिल्म्स के बैनर तले सिन्हा इसका निर्माण करेंगे।