स्वतंत्र तिवारी – 9752023023
मुंगेली/ मुंगेली जिले के सरगांव थाने क्षेत्र में हुए चोरी का खुलासा हुआ हैं। प्रार्थी भानुप्रताप राजपत उर्फ भषण पिता घनश्याम राजपूत उम्र 38 साल साकिन ग्राम खजरी थाना सरगांव के द्वारा दिनांक 09.10.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया। 8-9 अक्टूबर की दरम्यानी रात को भूषण कृषि केन्द्र सरगांव के पीछे दुकान के चैनल गेट लोहे का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा गल्ला में रखे बिक्री रकम को चोरी कर ले जाने पर थाना सरगांव में अपराध क्रमांक 215/22 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना हेतु पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक प्रतिभा तिवारी तथा उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह द्वारा टीम गठित कर दिनांक 14.10.22 को थाना सरगांव के उप निरी0 प्रमोद डड़सेना को आरोपी पता तलास हेतु रवाना किया गया था जिसमें आरोपी अरूण साहू एवं आरोपी जुगलकिशोर यादव बिनौरी थाना पचपेडी जिला बिलासपुर से पूछताछ करने पर अपना जुल्म स्वीकार करने से आरोपी अरूण साहू से 1,57,000 रूपये एवं आरोपी जगलकिशोर यादव से 1,59,000 रूपये कुल जुमला 3,16,000 रूपये बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है आरोपियों की गिरफ्तारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह, उप निरी0 प्रमोद डडसेना, घनश्याम मरावी, राजकमार जांगडे, बालीराम ध्रुव, अजीत परिहार, उमेश सोनवानी एवं साइबर सेल
अधीक्षक मुंगेली द्वारा गठित साइबर टीम का अहम योगदान रहा।