स्वतंत्र तिवारी – 9752023023
मुंगेली/ शहर में 8 अक्टूबर को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। कृषि से मंडी से देर रात तक झांकी निकलने का क्रम चलता रहा। विसर्जन झांकी को देखने के लिए शहर सहित आसपास ग्रामीण अंचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। समितियों के द्वारा कई प्रमुख झाकियों में प्रमुख रूप से नागवासुकी एवं गरुड़ की झांकियों सहित कई झांकियां थी। मेरी आवाज क्लब के कार्यक्रम में विधायक पुन्नूलाल मोहले, नपा अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने अपनी उपस्थिति देते हुए मां दुर्गा की प्रतिमाओं और झांकियों का दर्शन किया व स्वागत किया।
पड़ाव चौक से माता परमेश्वरी चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए दाऊपारा से सुरीघाट दुर्गा विसर्जन के लिए पहुंची। लूनिया पेट्रोल पंप के पास सोनी समाज एंव शिक्षक नगर के युवाओं के द्वारा स्वागत किया गया। वहीं आंनद सुपर बाजार के पास सिंधी समाज के द्वारा, पड़ाव चौक में स्टार्स अफ टुमरो वेलफेयर सोसायटी, धर्म सेना, देवांगन समाज, सोनकर समाज, केशरवानी समाज, मेरी आवाज क्लब, आगर स्पोर्ट्स क्लब, कांग्रेस पार्टी, टेंट व्यवसायिक संघ, करणी सेना, यादव समाज, स्वर्णकार समाज और डेफोडिल्स यूथ एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी सहित अन्य समाज द्वारा स्वागत किया गया। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने नगर भ्रमण किया। माता परमेश्वरी चौक में देवांगन समाज द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर पर विधायक मोहले ने जिलेवासियों को बधाई व
शुभकामनाएं दी। नगर पालिका परिषद मुंगेली के अध्यक्ष गुरु हेमेन्द्र गोस्वामी ने भी नगर भ्रमण करते हुए माता परमेश्वरी चौक पहुंचे जहां देवांगन समाज के युवाओं की टीम द्वारा उनका फूलों की वर्षा व माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस पर अध्यक्ष उन्होंने जिलेवासियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुंगेली वासी हमेशा मुंगेली के सुख-दुःख में उनके साथ देते हैं। उन्होंने समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।