Home छत्तीसगढ़ हादसे की आंशका, तार व खंभा हटाने की मांग

हादसे की आंशका, तार व खंभा हटाने की मांग

442
0

कोरबा। हरदीबाजार बस स्टैण्ड स्थित 11केवी विद्युत तार एवं भाटापारा तालाब के बीचोबीच स्थित एलटी तार एवं विद्युत खंभा को हटाए जाने की मांग की गई है। मानव व पशु दुर्घटना की अंशका पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग जिला कलेक्टर से की गई है। क्षेत्र क्रमांक 4  के जनपद सदस्य अनिल कुमार टंडन ने कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि विकासखंड पाली अंतर्गत हरदीबाजार बस स्टैण्ड में 11 केवी विद्युत तार बस स्टैण्ड के बीचो बीच गुजरी है। जो कि  मार्ग से गुजरने वाली बड़ी बसों के ऊपरी भाग को छुती है। जिसके कारण बस में करंट प्रवाहित होने का खतरा बना रहता है। कभी भी इससे बड़ी दुर्घटना होने का डर बना हुआ है। इसी तरह ग्राम पंचायत हरदीबाजार के ही भाटापारा मोहल्ला के तालाब के बीचोबीच एलटी तार एवं विद्युत खंभा है जो कभी भी पानी के भीतर गिर सकता है। ग्रामीण इस तालाब से निस्तारी व मवेशियों को नहलाने का कार्य करते है। करंट प्रवाहित खंभा के गिर जाने से बड़ी जनहानि होने का खतरा बना हुआ है। इस खतरे को देखते हुए विद्युत तार एवं खंभे को हटाने की मांग की गई है। ज्ञापन की प्रतिलिपि हरदीबाजार विद्युत वितरण केन्द्र के कनिष्ठ यंत्री को भी प्रेषित की गई है।