Home Uncategorized स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय विमानतल नया एयर ट्रैफिक कंट्रोल स्थापित

स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय विमानतल नया एयर ट्रैफिक कंट्रोल स्थापित

34
0

रायपुर। स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय विमानतल में गुरूवार को एक और नई अत्याधुनिक तकनीक जुड गई जब आधुनिक सुविधाओं से लैस एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर एक सप्ताह बाद स्वतंत्र रूप से अपना काम करना शुरू कर देगा। विमानतल पर आयोजित सादे उदघाटन अवसर पर महाप्रबंधक पूर्वी क्षेत्र आरएल. लहुरिया, महाप्रबंधक तकनीकी पूर्वी क्षेत्र जॉर्ज तारकन और एयरपोर्ट रायपुर के निदेशक प्रवीण जैन उपस्थित थे।
एयर पोर्ट में पहले पुराने एयर ट्रैफिक कण्ट्रोल टॉवर से उड़ानें संचालित और नियंत्रित की जाती थीं। अब इस नए अत्याधुनिक टॉवर से सभी विमानों के आगमन, लैंडिंग, निर्गमन व टेकआॅफ संचालित होंगी। बताया जाता हैं कि एक सप्ताह तक पैरलर आॅपरेशन के बाद डीजीसीए दिल्ली की अनुमति लेकर इसे स्वतंत्र रूप से संचालित किया जायेगा। करीब 41 मीटर ऊंचे नवनिर्मित एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर केबिन से एक साथ आधा दर्जन एविएशन इंजिनियर और टॉवर में बैठकर टेक्नीशियन 360 डिग्री एंगल तक पुरे रन-वे पर नज? रख सकेंगे।
टॉवर से विमान आने से लेकर उसके हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने और फिर रावण होने तक की सुचना अति है। एटीसी ही एयरपोर्ट में विमानों के यातायात और संचालन सुव्यवस्थित करता है। जानकारी के मुताबिक आधुनिक सुविधाओं से लैस इस नए टॉवर से आने वाले 20 वर्षों की सभी जरूरतें पूरी होंगी। यह टॉवर पूर्वी क्षेत्र के आधुनिक एटीसी बिल्डिंग में शुमार हो गया है।