Home Uncategorized मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का करें सुचारू संचालन: कलेक्टर

मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का करें सुचारू संचालन: कलेक्टर

24
0

फ्लैगशीप योजनाओं की टीएल बैठक में समीक्षा
30 सितम्बर तक हर हाल में पूर्ण करें गिरदावरी
बिलासपुर।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत गर्भवती माताओं, एनिमिक महिलाओं और कुपोषित बच्चों को नियमित रूप से पोषणयुक्त आहार वितरित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सौरभ कुमार आज यहां समय-सीमा की बैठक में राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाली फ्लैगशीप योजनाओ में प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने गोबर खरीदी में ज्यादा किसानों की सहभागिता पर संतुष्टि जाहिर करते हुए निरंतर यह प्रगति बनाये रखने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयश्री जैन, एडीएम आर.ए.कुरूवंशी, नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, सभी एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने बैठक में योजनाओं की सिलसिलेवार बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर जनदर्शन के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए प्राथमिकता से जल्द निराकरण के निर्देश दिए। गोधन न्याय योजना के तहत गौठानेां में संचालित आजीविका गतिविधियों की समीक्षा की। धान के बदले अन्य फसलों का गिरदावरी सत्यापन एवं पोर्टल में एंट्री करवाने के निर्देश दिए। गिरदावरी का कार्य 30 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नगरीय निकायों में अवैध निमार्णाें का नियमितीकरण, भू अर्जन, मुआवजा वितरण की भी समीक्षा करते हुए इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में जल जीवन मिशन, स्वामी आत्मानंद स्कूल, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की भी समीक्षा की।