Home छत्तीसगढ़ लारेंस विश्नोई की गैंग का बताकर दी धमकी…भयादोहन कर 60 लाख की...

लारेंस विश्नोई की गैंग का बताकर दी धमकी…भयादोहन कर 60 लाख की वसूली एवं धोखे से जमीन रजिस्ट्री कराने वाले गिरोह के विरूद्ध अपराध दर्ज…

1481
0

रायपुर-मुंगेली/ मुंगेली के कुछ व्यक्तियों द्वारा डरा-धमकाकर छलपूर्वक आवेदक एवं आवेदक की माता की जमीन की अपने साथी के नाम जबरन रजिस्ट्री करायी गयी तथा चेक एवं बैंक ट्रांजेक्शन के माध्यम से डरा-धमकाकर कुल करीबन 60 लाख रूपये अवैध रूप से डरा-धमकाकर छलपूर्वक वसूल किया गया।
प्रार्थी सिद्धार्थ बैद पिता स्व. अशोक कुमार बैद उम्र 21 वर्ष निवासी गोल बजार गांधी वार्ड मुंगेली (छ.ग.) के लिखित आवेदन पर करीब 6 व्यक्तियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 96/2025 धारा 318(4), 308(2)3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। हालांकि मामले में पुलिस द्वारा अभी सभी आरोपियों का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया हैं।

मामले में गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का नाम आया सामने…

वहीं इस मामले ने एक नया मोड़ तब ले लिया जब इसमें मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया। मिली जानकारी के मुताबिक दर्ज हुये रिपोर्ट में प्रार्थी ने बताया कि शिकायत में उल्लेखित व्यक्तियों द्वारा ब्लैकहोल इवेंट नामक कंपनी के हिसाब किताब की राशि की मुझसे अवैध रूप से मांग कर मुझे डराया धमकाया जाना प्रारंभ कर दिया। मैं उपरोक्त व्यक्तियों से आग्रह करता रहा कि मेरा इस बात में कोई लेना देना नहीं है किन्तु इसके बावजूद भी उन लोगों द्वारा मिलकर मुझे और मेरी माता को जान से मरवाने की धमकी दी जाने लगी। इसी बात के चलते उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा मिलकर माह अक्टूबर 2024 में मेरी सहमति के बिना मुझे जबरन डरा धमकाकर अपने साथ पंडरिया रोड स्थित एक जगह ले जाया गया, वहां ले जाकर उनके द्वारा मेरे पेट में धारदार चाकू टिकाकर मुझसे उनके मोबाईल नम्बर से एक व्यक्ति से बात करायी गयी जिसके द्वारा मुझसे कहा गया कि तुम इन लोगों को रूपये दे दो नहीं तो हम लोग तुम्हे और तुम्हारे परिवार वालों को खतम कर देंगे हम लोग लारेंस विश्नोई की गैंग के हैं। फिलहाल यह जांच का विषय हैं कि मामले से जुड़े लोगों द्वारा गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के नाम का सहारा लेकर पैसे की वसूली की जा रही हैं या कुछ और बात हैं ? यह सब जांच का विषय हैं जो पुलिस विवेचना में स्पष्ट हो जायेगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में विवेचना के दौरान और भी व्यक्ति आरोपी हो सकते हैं….