अधिवक्ता स्वतंत्र तिवारी द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नपा मुंगेली को प्रेषित लिखित आवेदन में बताया कि मुंगेली नगर के हृदयस्थल अंबेडकर वार्ड में स्थित शिक्षक नगर में कईयों बार चोरी की घटनायें हो चुकी हैं, साथ ही असामाजिक तत्वों का भी भय बना रहता हैं, जिसके चलते पूरे शिक्षक नगर क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अत्यंत आवश्यकता हैं, वार्डवासियों द्वारा लंबे समय से शिक्षक नगर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग लगातार की जा रही थी, किंतु आज तक वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया जा सका।
इसके साथ ही दूसरे आवेदन में बताया गया कि शिक्षक नगर में प्रवेश द्वार बनवाये जाने की आवश्यकता हैं, वार्डवासियों पहले भी शिक्षक नगर में प्रवेश द्वार निर्माण करने की मांग लगातार जनप्रतिनिधियों एवं नगर पालिका से की जा की जा रही हैं किंतु आज तक वहां प्रवेश द्वार का निर्माण नहीं कराया जा सका, आवेदन में आगे बताया गया कि शिक्षक नगर में प्रवेश हेतु 4 प्रमुख प्रवेश मार्ग हैं जिसमें सी-मार्ट के बगल से, लूनिया पेट्रोल पंप के सामने गली से, मानस भवन वाले गली से तथा बीआरसी कार्यालय वाले गली शामिल हैं। जिनमें अंबेडकर वार्ड, शिक्षक नगर की एक विशिष्ट पहचान हेतु इन चारों प्रवेश द्वार में भव्य प्रवेश द्वार निर्माण करने की आवश्यकता है।
इसीलिये जल्द से जल्द अंबेडकर वार्ड में स्थित शिक्षक नगर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा सभी प्रवेश मार्गो में भव्य प्रवेश द्वार बनवाने की मांग की गई हैं। उक्त मांग का शिक्षक नगर के रहवासियों ने स्वागत किया हैं।