बलौदाबाजार। जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 26 सितम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11 से 3 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक सेक्युरिटी प्रा. लि.रायुपर द्वारा सुपरवाइजर के 20 पद, योग्यता दसवीं पास एवं अनुभव, सेक्युरिटी गार्ड के 50 पद, योग्यता दसवीं पास, फायरमेन के 15 पद, योग्यता दसवीं पास, फायरमेन डिप्लोमा एवं अनुभव। उम्र 20 वर्ष से 48 वर्ष, वेतन 12हजार से 20 हजार रुपए तक देय होगा, कायऱ्क्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा। एल आई सी आॅफ इंडिया बलौदाबाजार द्वारा अभिकर्ता के 50 पद, योग्यता दसवीं एवं बारहवीं पास।
उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष, वेतन 6हजार एवं कमिशन बेस पर प्रदाय किया जायेगा। कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा। एस.एस. एसोसिएट्स बलौदाबाजार द्वारा साइट इंजीनियर के 01पद, योग्यता बीई,बीटेक एवं अनुभव, सुपरवाइजर के 01 पद, योग्यता डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग एवं अनुभव, सिविल ड्राफ्समेन के 01 पद, योग्यता डिप्लोमा सिविल ड्राफ्समेन इंजीनियरिंग एवं अनुभव। उम्र 25 वर्ष से 30 वर्ष, वेतन 6 हजार से 15 हजार रुपए तक देय होगा, कायऱ्क्षेत्र बलौदाबाजार होगा। बासीन मोटर्स बलौदाबाजार द्वारा सेल्स एक्सक्यूटिव के 03 पद, योग्यता स्नातक एवं अनुभव। उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष, वेतन 7 हजार से 12 हजार रुपए तक देय होगा, कायऱ्क्षेत्र भाटापारा, कसडोल होगा। इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है।