लाहौर
आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 363 रनों का लक्ष्य रखा है। अगर दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचना है तो उसे यह रिकॉर्ड रन चेज करना होगा। यहां से जीतने वाली टीम दुबई में भारत के साथ फाइनल मैच खेलेगी। बता दें कि दोनों ही टीमें आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मुकाबलों में छाप छोड़ने में सफल नहीं रही हैं। ऐसे में दोनों के पास के यह मौका है कि वह इस धब्बे से छुटकारा पाएं।
करना होगा रिकॉर्ड रन चेज
न्यूजीलैंड की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 363 रनों का लक्ष्य रखा है। अगर दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचना है तो उसे यह रिकॉर्ड रन चेज करना होगा। इससे पहले अंतिम ओवर में माइकल ब्रेसवेल लुंगी एन्गिडी की गेंद पर रिकल्टन के हाथों कैच आउट हो गए थे।
This website is an excellent tool for professionals in these fields.
I’m startled by your capability to make even the most routine subjects intriguing. Well done to you!