पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। पंजाब पुलिस ने 1764 कांस्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की आखिरी तारीख 13 मार्च है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार पुलिस सब ऑर्डिनेट कमीशन (Bihar Police Sub-Ordinate Service Commission, BPSC) ने एक्साइज सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं।बीपीएससी के माध्यम से होने वाली ये भर्तियां मध निषेध, उत्पाद व निबंधन विभाग में सब इंस्पेक्टर (Sub-Inspector Prohibition) के पदों पर होनी हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार bpssc.bih.nic.in पर जाकर 27 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद : 1,746 वैकेंसी
वैकेंसी डिटेल:
जिला पुलिस कैडर: 1,261
सशस्त्र पुलिस कैडर: 485
आयु सीमा: उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसमें आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।शारीरिक मानकों के अनुसार, पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 5 फुट 7 इंच (170.2 से.मी.) और महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 5 फुट 2 इंच (157.5 से.मी.) होनी चाहिए।
पात्रता मानदंड: कांस्टेबल (जिला और सशस्त्र पुलिस कैडर): उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/ विश्वविद्यालय से 10+2 या इसके समकक्ष होना चाहिए।भूतपूर्व सैनिकों के मामले में, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिकुलेशन होगी।
सैलरी: कांस्टेबल पदों के लिए फाइनली सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 19,900/- रुपये पे स्केल और सेवा में शामिल होने की तारीख से तीन साल के लिए 19,900/- रुपये प्रति महीने की न्यूनतम सैलरी मिलेगी।
आवेदन शुल्क : सामान्य श्रेणी के लिए 1,200 रुपये।केवल पंजाब राज्य के भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम)/ईएसएम के वंशज के लिए 500 रुपये।सभी राज्यों के एससी/एसटी उम्मीदवार और केवल पंजाब राज्य के पिछड़े वर्ग के लिए 700 रुपये। ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) उम्मीदवार के लिए 500 रुपये।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PST) और शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) के माध्यम से किया जाएगा। कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा। पहला पेपर 100 और दूसरा 50 अंक का होगा।
आवेदन की आखिरी तारीख: 13 मार्च 2025
कुल पद : 28
वैकेंसी डिटेल:
अनारक्षित 12
ईडब्ल्यूएस 03
ईबीसी 05
बीसी 03
बीसी महिला 01
एससी 04
आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष पुरुषों के लिए तय की गई है। वहीं महिलाओं के लिए ऊपरी आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयुसीमा की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी आयुसीमा में आरक्षित वर्गों को छूट मिलेगी।
योग्यता: उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। सामान्य और ओबीसी पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 165 CMS होनी चाहिए। अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए 160 CMS तय की गई है। वहीं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की हाइट 155 CMS तय की गई है।पुरुषों के लिए 1.6 किमी की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड और महिलाओं को 1 किमी की दौड़ 6 मिनट में लगानी होगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों से हाइ जंप, लॉन्ग जंप और गोला फेंक भी फिकवाया जाएगा।
सैलरी: चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-06 के मुताबिक प्रति माह वेतन मिलेगा।
आवेदन शुल्क : सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 700 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं राज्य के एससी/एसटी/महिला अभ्यर्थियों के लिए 400 आवेदन शुल्क तय किया गया है।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य), फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन आदि चरणों के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
I’m definitely going to share this post with my buddies and audience.
This article is easy-to-read and understandable, well done.