Home मनोरंजन चार कलाकारों को ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए किया अप्रोच

चार कलाकारों को ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए किया अप्रोच

20
2

मुंबई

'बिग बॉस 18' के खत्म होने के बाद अब स्टंट बेस्ट रिटलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' का आगाज होने जा रहा है। हालांकि उसमें थोड़ा समय है। मगर उसके पहले इस शो में जाने वाले कंटेस्टेंट्स के नामों का ऐलान हो रहा है। हालांकि कंफर्म हैं या नहीं, ये तो अभी एकदम क्लियर नहीं। लेकिन जिनके नाम सामने आए हैं, उसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

'खतरों के खिलाड़ी सीजन 14' के विनर करणवीर मेहरा बने थे। उन्होंने गश्मीर महाजनी और कृष्णा श्रॉफ को पछाड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। इसके बाद वह सलमान खान के शो Bigg Boss 18 का भी टाइटल जीते। खैर। रोहित शेट्टी ने पिछले साल शो की शूटिंग रोमानिया में की थी। इसके अलावा, वह स्पेन, ब्राजील, अरजेंटीन और साउथ अफ्रीका जैसी ठंडी लोकेशन्स पर शूटिंग करते हैं। इस साल कहां होगी अभी कुछ पता नहीं।

'खतरों के खिलाड़ी 15' के कंटेस्टेंट्स

'खतरों के खिलाड़ी' के अधिकतर सीजन मई और जून में शूट होते रहे हैं और उन्हें जुलाई तक ऑनएयर किया गया है। इस साल भी यही उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बताया जा रहा है कि मेकर्स ने अभी अविनाश मिश्रा, गुल्की जोशी और दिग्विजय राठी को अप्रोच किया है। वह शो में नजर आ सकते हैं। वैसे किसी ने अभी कंफर्म नहीं किया है। अविनाश ने जरूर एक इंटरव्यू में हिंट दिया था कि उनको कोई रियलिटी शो ऑफर हुआ है। उन्होंने नाम नहीं बताया था।

'झनक' के इस एक्टर के आने की संभावना

इसके अलावा 'झनक' में लीड रोल निभा रहे कृशाल आहूजा का भी नाम सामने आया है। बताया है कि वह इस शो को छोड़कर रोहित शेट्टी को जॉइन करेंगे। स्टार प्लस पर आ रहा वो शो बेहद पॉप्युलर है और टीआरपी में भी टॉप 5 में बरकरार है। बावजूद इसके वह शो छोड़ देंगे। वह शायद आशीष महरोत्रा जैसी गलती दोहराएंगे, जिन्होंने हिट सीरियल 'अनुपमा' को छोड़कर स्टंट करने का मौका चुना था और आज वह कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here