स्वतंत्र तिवारी – 9752023023
मुंगेली/ छत्तीसगढ़ प्रदेश में हारी हुई विधानसभा सीट पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम प्रदेश दौरे में निकल चुके हैं। पीएल पुनिया शनिवार को ही रायपुर पहुंच चुके हैं। इस दौरान वे कांग्रेस पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं से रायपुर के सर्किट हाउस में मुलाकात कर आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा भी किया गया। रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लिया गया। यह कहा जा सकता हैं कि अभी कांग्रेस संगठन की नजर हारी हुई सीटों पर है। जिसके चलते हारी हुई विधानसभा में पीएल पुनिया कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक लेने दौरा कर रहे हैं। उसी क्रम में आज 20 सितंबर को पीएल पुनिया, मोहन मरकाम सहित कई दिग्गज नेताओं का आगमन मुंगेली हो रहा हैं जहां विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएगी, उक्त बैठक में सिर्फ मुंगेली विधानसभा के कार्यकर्ताओं को उपस्थित होने अपील की गई हैं। आज 20 सितंबर को प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया द्वारा दोपहर 03 बजे इंदौर स्टेडियम नवागढ़ रोड मुंगेली में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक ली जाएगी।
आपको बता दे प्रभारी पीएल पुनिया और पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के मुंगेली आगमन से एक ओर विधानसभा टिकटार्थियों और जिला, शहर अध्यक्ष पद के दावेदारों में खुशी देखी गई तो वही दूसरी ओर कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी, मायूसी व आक्रोश देखा गया, क्योंकि मुंगेली के कुछ कांग्रेसी नेताओं, कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों द्वारा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करते हुए गैर-कांग्रेसियों को विशेष तवज्जों देने का आरोप लगाया जा रहा हैं, साथ ही ऐसे कई पद या नियुक्ति या गठन जो शासन द्वारा की गई हैं उसमें भी स्थानीय स्तर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को छोड़ तथकथित अन्य दल के सदस्यों को ही प्राथमिकता दी गई हैं, उक्त बातें हम नहीं बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा ही कही गई हैं, परंतु वे संगठन में कार्यवाही के डर की वजह से सामने आकर नहीं बोल पाते, आज पीएल पुनिया और मोहन मरकाम के सामने हो सकता हैं इन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का गुस्सा टूट पड़े, और शिकायतों की बौछारें हो ? और मुंगेली के कांग्रेस नेताओं की पोल खुल जाए ? जानकारी मिली हैं कि कुछ कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा पीएल पुनिया और मोहन मरकाम को लिखित शिकायत करते हुए मुंगेली कांग्रेस व संदिग्ध नेताओं की पोल खोल सकते हैं, नाम उजागर न करने की शर्त पर कुछ कार्यकर्ताओं ने बताया कि ऐसे कई कार्य, योजना व नियुक्ति हैं जिस पर कुछ कांग्रेसी नेताओं द्वारा रुपयों की मांग की जाती हैं, और कार्यकर्ताओं द्वारा जब रकम नहीं दिया जाता तो गैरकांग्रेसी को उसका लाभ देते हुए बड़ी रकम वसूल की जाती हैं। अब देखना यह हैं कि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित जो कांग्रेसी दिग्गज आज कार्यकर्ताओं की बैठक में आ रहे हैं वे वाकई कार्यकर्ताओं की पीड़ा सुनेंगे या स्थानीय बड़े नेताओं की सुर में ही राग अलापते हैं ? इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि यदि कांग्रेस पार्टी इस समय कार्यकर्ताओं को संतुष्ट नहीं कर पाई तो इसका खामियाजा विधानसभा, लोकसभा और अन्य चुनावों में उठाना पड़ सकता हैं।