तुमगांव पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया चारसौबीसी का मामला
महासमुंद। जमीन बेचने व रजिस्ट्री कराने के नाम पर करीब 13 लाख की धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट पर तुमगांव पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 4 लोगों के खिलाफ चारसौबीसी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी विनय कुमार अग्रवाल पिता जगदीश अग्रवाल रायपुर निवासी के साथ आरोपी नंदू साहू खैरझिटी, चंद्रशेखर साहू पिता दुर्जन साहू भोरिंग तथा लल्लू धृतलहरे पिता रतन दास भालेपुर थाना सुहेला बलौदाबाजार निवासी ने जमीन बेचने का सौदा किया था। यह सौदा 22 जुलाई 2015 में किया गया था। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने एक राय होकर प्रार्थी से जमीन बिक्री करने के लिए 10 लाख रुपए में सौदा किया और जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए 8 लाख रुपए नकदी रकम ले लिया। लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई और उक्त रकम हड़प कर धोखाड़ी की। इसी प्रकार एक अन्य मामले में प्रार्थी विनय कुमार अग्रवाल पिता जगदीश अग्रवाल रायपुर निवासी के साथ आरोपी रिपन साहू पिता रोहित साहू भोरिंग तथा लल्लू धृतलहरे पिता रतन दास भालेपुर बलौदाबाजार निवासी ने 17 जून 2015 को 5 लाख रुपए में सौदा कर जमीन की बिक्री और उसकी रजिस्ट्री कराने के लिए प्रार्थी से 4 लाख 90 हजार रुपए नकदी रकम ले लिया और जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई। आरोपियों ने उक्त नकदी रकम हड़प कर धोखाधड़ी की। दोनों ही मामलों में थाना सिविल लाइन रायपुर में जीरो में अपराध कायम कर तुमगांव भेजा गया, जहां दोनों मामलों में अलग-अलग धारा 420, 34 के तहत असल नंबरी अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।