बालोद। भेंट-मुलाकात कार्यकम के तहत ग्राम जेवलतला में आमजनों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चर्चा कर रहे थे कि नवागांव की राजीव युवा क्लब की मितान गायत्री साहू ने राजीव मितान क्लब की गतिविधि के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि अभी हमें सकारात्मक कार्यों के लिए 25 हजार रुपये मिले हैं। वहीं जनक साहू, खुरसुल ने बताया कि मटका फोड़ , हरेली पर्व पर आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ ओलिंपिक में हिस्सा लें।
वर्मी कम्पोस्ट बेचकर शारदा समूह की जया साहू और सदस्यों ने कमाए 2 लाख 10 हजार रुपये। बाड़ी योजना पर भी जानकारी मुख्यमंत्री ने ली। खपरा भाठ की महिला सुलोचना ने बताया कि अब तक केला के उत्पादन से 30 हजार रुपये कमा चुके हैं। 1 लाख 70 हजार रुपये और मिलेंगे। मुख्यमंत्री से सुलोचना ने शेड की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री ने तुरंत स्वीकृति दी। किसान राजेश साहू ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपकी सरकार बनने से हम किसान भाइयों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं। हमारी बहनों को भी रोजगार मिला है। बर्दा गांव में आपकी माता जी की प्रतिमा स्थापित की है, आप हमारे गांव आएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप भी मेरी माँ के बेटे जैसे हैं न, आप भी यह कार्य कर सकते हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।