Home छत्तीसगढ़ देर रात कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, रायपुर से दीप्ती...

देर रात कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, रायपुर से दीप्ती प्रमोद दुबे और ……….

6
0

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। जहां बीजेपी और कांग्रेस की चुनाव कमेटी लगातार बैठकें कर रही हैं। इसी के साथ ही नामांकन प्रक्रिया के लिए कुछ ही समय बाकी हैं। ऐसे में दावेदारों की धड़कनें तेज होती जा रही है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है
बता दें कि लिस्ट में 10 महापौर, 40 नगर पालिका और और 114 नगर पंचायत के उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। रायपुर से दीप्ति प्रमोद दुबे, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू, राजनांदगांव से निखिल द्विवेदी और बिलासपुर से प्रमोद नायक का नाम फाइनल किया गया है। जबकि जगदलपुर से मलकित सिंह गैदू चुनाव लड़ेंगे।
नगर निगम के प्रत्याशियों की सूची
जगदलपुर (सामान्य): मलकित सिंह गैदू
चिरमिरी (सामान्य): डॉ. विनय जायसवाल
अंबिकापुर (अजजा): अजय तिर्की
कोरबा (महिला): उषा तिवारी
बिलासपुर (अपिव): प्रमोद नायक
धमतरी (सामान्य): विजय गोलछा
रायपुर (महिला): दीप्ति प्रमोद दुबे
दुर्ग (महिला): प्रेमलता पोषण साहू
राजनांदगांव (सामान्य): निखिल द्विवेदी