Home छत्तीसगढ़ सौम्या चौरसिया के घर फिर पहुंची आईटी की टीम

सौम्या चौरसिया के घर फिर पहुंची आईटी की टीम

175
0

बंगले में लगे सील को तोड़कर जांच में जुटी टीम
भिलाई।
मुख्यमंत्री सचिवालय की उपसचिव सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित सूर्या रेसीडेंसी में स्थित आवास को सील करने के बाद आज केन्द्रीय आयकर विभाग की टीम फिर से सौम्या चौरसिया के घर पहुंचे हैं। बताया जाता है कि सौम्या चौरसिया व उसके पति ने स्वयं से आईटी अफसरों को फोन किया तथा जांच के लिए घर आने कहा। इसके बाद आयकर विभाग की टीम के चार अफसर बंगले में पहुंचे हैं। ज्ञात हो कि राजधानी रायपुर में ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही के बाद केन्द्रीय आयकर विभाग की टीम ने भिलाई स्थित सौम्या चौरसिया के घर में भी दबिश दी थी। लेकिन तब उनके निवास में कोई भी नहीं मिला था, इसके बाद आयकर विभाग की टीम ने लंबे इंतजार के बाद उनके घर को सील कर दिया था। इधर जब सौम्या चौरसिया और उसके पति को आयकर विभाग द्वारा छापा मारे जाने की जानकारी मीडिया से मिली तो उन्होंने भिलाई पहुंचकर घर में चिपके नोटिस को पढ़ा और इसके बाद आईटी अफसरों को फोन कर आज सुबह निवास स्थान पहुंचकर जांच-पड़ताल करने के लिए कहा। इस बीच बताया जाता है कि सौम्या चौरसिया व उनके परिजनों ने विधिक सलाहकार से चर्चा भी की है। आज सुबह जब आईटी के अफसर सूर्या रेसीडेंसी पहुंचे तो यहां काफी गहमागहमी का माहौल बना रहा। आयकर विभाग की टीम ने नियमों का पालन करते हुए घर में लगा सील तोड़ा और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इधर मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ सौम्या चौरसिया के परिजनों ने आरोप लगाया है कि चूंकि सौम्या मुख्यमंत्री सचिवालय में उपसचिव के पद पर पदस्थ हैं, लिहाजा उन्हें जानबूझकर परेशान करने के उद्देश्य से यह कार्यवाही की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक सूर्या रेसीडेंसी स्थित सौम्या चौरसिया के घर में जांच शुरू हो गई थी।