Home मध्यप्रदेश मोहन यादव सरकार का दूसरा मास्टर स्ट्रोक, लाड़ली बहना और अटल पेंशन...

मोहन यादव सरकार का दूसरा मास्टर स्ट्रोक, लाड़ली बहना और अटल पेंशन योजना को जोड़ने का जल्द ऐलान

10
0

भोपाल
मध्यप्रदेश में मोहन सरकार लाड़ली बहना योजना के साथ अटल पेंशन स्कीम को लिंक करने पर विचार कर रही है. बजट को लेकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा की विषय विशेषज्ञों के साथ चल रही बैठक में इस पर विचार किया जा सकता है. असल में सिवनी में इस तरह का प्रयोग कलेक्टर संस्कृति जैन ने किया है और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव ने सिवनी का उदाहरण दिया था. माना जा रहा है कि लाड़ली बहना योजना और अटल पेंशन स्कीम को लिंक करने का फैसला मोहन सरकार कर सकती है.

लाड़ली बहना और अटल पेंशन लिंक करने से क्या होगा?

दरअसल, सीएम डॉ. मोहन यादव ने वित्त विभाग की बैठक में सिवनी जिले में कलेक्टर की पहल का जिक्र किया है. सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने लाड़ली बहना योजना से अटल पेंशन योजना को लिंक करने का प्लान बनाया. उन्होंने हितग्राही महिलाओं को अटल पेंशन स्कीम का लाभ बताते हुए इस योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित करना शुरू किया है, जिससे महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की पात्रता की आयु पूर्ण हो जाने के बाद भी लाभ मिलता रहे. दरअसल, अटल पेंशन स्कीम के साथ जुड़ने से 60 वर्ष की आयु के बाद भी 1000 रुपए से लेकर पांच हजार तक की पेंशन मिल सकती है.

लाड़ली बहना को किस तरह से होगा फायदा?

असल में सिवनी जिले में कलेक्टर संस्कृति जैन द्वारा किए गए प्रयोग में लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को अटल पेंशन स्कीम से जोड़ा जा रहा है. इसमें 42 रुपए से लेकर 291 रुपए तक का प्रीमियम प्रतिमाह आता है. वहीं, साठ वर्ष के बाद हितग्राही इस योजना की पात्रता खत्म हो जाने के बाद भी 1000 रुपए से 5000 रु तक की पेंशन प्राप्त कर सकती हैं.

17 हजार लाड़ली बहनाओं ने भरे अटल पेंशन के फॉर्म

सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने  बातचीत में कहा, '' लाड़ली बहना योजना में 1250 रुपए प्रतिमाह मिलते हैं. ये राशि 60 वर्ष की आयु तक हितग्राही को मिल सकती है. लेकिन साठ वर्ष के बाद भी हितग्राही को पेंशन के रूप में राशि मिलती रहे, इसके लिए हम लाड़ली बहना योजना की हितग्राही का अटल पेंशन स्कीम से लिंक करवा रहे हैं. अटल पेंशन योजना में अलग-अलग स्लैब बने हैं, हजार रुपए से पांच हजार रपए तक की पेंशन जिसमें पाई जा सकती है.

बस इस शर्त को करना होगा पूरा

सिवनी कलेक्टर संस्कृति जैन ने आगे कहा, '' 18 से 40 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति इसका पात्र हो सकता है केवल इनक्म टैक्स दाता को छोड़कर. लाड़ली बहना योजना की जो हितग्राही हैं, वे 1250 की राशि मे से ही प्रीमियर जमा करके पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकती हैं. हमने सारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से लाड़ली बहना का लाभ ले रही महिलाओं को अटल पेंशन योजना का फॉर्म भरवाया है. उन्हें जैसे लाड़ली बहना योजना की राशि मिलेगी, उसी राशि से प्रीमियम बैंक से कट जाएगा और साठ वर्ष के बाद भी वे एक हजार से लेकर पांच हजार तक की पेंशन प्राप्त कर सकीं. अभी तक सिवनी जिले में 17 हजार आवेदन फॉर्म जमा हो चुके हैं. आगे इसमें और गति आएगी.''