Home राज्यों से राजस्थान-सरकार शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रतिबद्ध—केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री

राजस्थान-सरकार शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रतिबद्ध—केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री

14
0

जयपुर।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी ने अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान बुधवार को  गृहक्षेत्र किशनगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फरासिया एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय राजारेडी में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए शुभकामनाएं दी और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान श्री चौधरी ने विद्यालय परिसर में सांसद कोष सहित विभिन्न मदों से निर्मित हुए कक्षा-कक्षों का लोकार्पण भी किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि देश का भविष्य आप जैसे होनहार विद्यार्थियों के हाथों में है। शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और अनुशासन का पालन करना ही सफलता का मूलमंत्र है। आपका परिश्रम न केवल आपके परिवार बल्कि राष्ट्र को भी गौरवान्वित करेगा। उन्होंने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों का योगदान समाज के लिए प्रेरणादायक है। श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इन नई सुविधाओं से विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।