Home उत्तर प्रदेश एसडीएम ने दोबारा अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी

एसडीएम ने दोबारा अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी

2
0

कुंदरकी

कुंदरकी नगर के गुलड़ तिराहे के पास शत्रु संपत्ति पर हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाए। तहसीलदार सुदीप तिवारी मौके पर पहुंचे और जांच में शिकायत सही पाई गई। पहले निर्माणकर्ता को चेतावनी दी गई थी कि वह अतिक्रमण स्वयं हटा ले, लेकिन आदेश का पालन न होने पर तहसीलदार ने खुद फावड़ा चलाकर अवैध निर्माण गिरा दिया।

अधीनस्थ कर्मचारियों ने भी सहयोग किया और कुछ ही देर में निर्माणाधीन दीवार को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। तहसीलदार ने निर्माणकर्ता को सख्त चेतावनी दी कि अगर निर्माण सामग्री तुरंत नहीं हटाई गई तो उसे जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एसडीएम बिलारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि कुंदरकी क्षेत्र में शत्रु संपत्ति पर अतिक्रमण की शिकायत सही पाई गई। जांच के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटा दिया गया है। अगर दोबारा कोई इस तरह का प्रयास करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पालिका और कॉलेज समिति के बीच फंसे दुकानदार
चंदौसी में अतिक्रमण अभियान के दौरान संभल गेट स्थित बीएमजी इंटर कॉलेज के बाहर नाले पर बनी दुकानें ध्वस्त कर दी गईं। अब दुकानदार जहां तहां भटक रहे हैं। कुछ दुकानदारों ने घर खर्च चलाने के लिए किराए पर दुकानें लेकर व्यापार शुरू किया है। नगर पालिका और कॉलेज समिति से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा।

दुकानदार पालिका के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। शहर में आठ नवंबर 2024 से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था। तीन दिसंबर को संभल गेट पर बीएमजी इंटर कॉलेज के बाहर बनी पालिका की 10 दुकानों को पालिका ने बुलडोजर से खाली करा कर ध्वस्त कर दिया।

नगर पालिका ने सात दुकानों को पीछे की और कॉलेज परिसर में बढ़ा कर बनाने की बात कही है। तो वहीं कॉलेज प्रबंध समिति कॉलेज परिसर में दुकान बढ़ाने से इनकार कर रही है। ऐसे में दुकानदार परेशान हैं कि उन्हें दुकान मिलेगी भी या नहीं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here