Home उत्तर प्रदेश यूपी में पूरब से पश्चिम तक ठंड का कहर बरकरार, दिन में...

यूपी में पूरब से पश्चिम तक ठंड का कहर बरकरार, दिन में छाया अंधेरा, कई जिलों में बारिश

3
0

उत्तर प्रदेश

 

यूपी में पूरब से पश्चिम तक ठंड का कहर बरकरार है। गलन भरी पछुआ और कोहरा इस हाड़ कंपाती ठंड में और इजाफा कर रहा है। वहीं ठंड भरे मौसम में बारिश की भी एंट्री हो गई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही शनिवार की देर रात से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। रविवार की सुबह होते ही कई इलाकों में अंधेरा छा गया। सुबह से ही पश्चिमी व सेंट्रल यूपी, अवध के क्षेत्र और तराई के इलाकों में बूंदाबादी देखने को मिली। मौसम  विभाग ने रविवार सुबह से सोमवार सुबह के दौरान इन जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है।

इन इलाकों में वज्रपात होने की संभावना
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर व आसपास के इलाकों में वज्रपात होने की संभावना जताई है।
 
इन इलाकों में है घना कोहरा छाने की संभावना
गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मधुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है।
 
गोंडा में मौसम ने ली करवट
जिले में मौसम एक बार फिर बदल गया है। शनिवार को धूप निकलने के बाद रविवार को मौसम ने करवट ले लिया है। पछुआ हवाएं चलने के साथ ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। इससे गलन बढ़ गई है। ऐसे में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवागमन पर भी काफी असर पड़ रहा है।
 
अमेठी में बूंदाबांदी से बदला मौसम
जिले में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है। पूरे दिन आसमान में बदली रही और बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हुई। इससे अधिकतम तापमान  नीचे गिर गया। पाला गिरने की आशंका से किसान परेशान हैं।

हवा का रुख बदलने से रविवार को मौसम बदल गया। अभी तक दिन में धूप निकलने से सर्दी कम पड़ रही थी तो रविवारवार को सुबह बूंदाबांदी होने से कुछ देर के लिए हल्की बारिश से दिन में गलन बढ़ गई। प रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी से धुंध का भी असर रहा।
 
जनवरी में सर्दी का मौसम पहेली सरीखा बना हुआ है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से कम हो गया और न्यूनतम तापमान औसत से अधिक हो गया। जिस कारण मौसम पूरी तरह बदल गया। बदली छाई रहने के साथ बूंदाबांदी का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। उत्तर-पूर्व की हवा ने सर्दी के मौसम में बारिश की स्थिति उत्पन्न कर दी है।

अंबेडकरनगर में बारिश के आसार
जिले में सुबह से बादल छाए हैं। बारिश के आसार हैं। सुबह 10 बजे न्यूनतम तापमान नौ डिग्री और अधिकतम 22 डिग्री रहा।

श्रावस्ती में भी बदला मौसम
जिले में भोर से ही आसमान पर बादल छाए है। बीच बीच में बूंदाबांदी भी हो रही है। कोहरे व धुंध के कारण ठंड काफी बढ़ गई है। ऐसे में लोग घरों में दुबकने को मजबूर देखे जा रहे है।
 
रायबरेली में बारिश से आलू और सरसों की फसल खराब होने का खतरा

जिले में मौसम का मिजाज आज रविवार को एक बार फिर बदल गया। विक्षोभ का असर होने से बारिश हो रही है और ठंड बढ़ गई है। इससे आलू व सरसों की फसल को नुकसान हुआ है। बारिश और ठंड के कारण दिनभर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।  सुबह से सर्द हवा चलने से लोग घरों में दुबके रहे।

बारिश से सबसे अधिक सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है। आलू की फसल भी प्रभावित हुई है। क्षेत्र के हलोर, पुरासी, अलीपुर, कुशलगंज, कोटवा मोहम्मदाबाद, कक्केपुर, जमुरावां, मझिगवां, बारीगोहन्ना सहित आसपास के सभी गांवों की आलू व सरसों की फसल को रुक रुक कर हो रही बारिश नुकसान पहुंचा रही है। कृषि विभाग के मुताबिक बारिश से आलू और सरसों की फसल को नुकसान पहुंच सकता है। आलू में झुलसा और सरसों में माहू रोग लग सकता है।

बहराइच में मौसम का यू टर्न
जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। रविवार की सुबह से ही ठंड बढ़ गई है। सुबह के समय हल्की पानी की फुवारें पड़ी हैं। तेज हवाएं चल रही हैं। इसके कारण लोग ठंड से ठिठुरते हुए निकल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here