Home मध्यप्रदेश मंत्री सखलेचा ने अहमदाबाद की साइंस सिटी में किया प्रदर्शनी का अवलोकन

मंत्री सखलेचा ने अहमदाबाद की साइंस सिटी में किया प्रदर्शनी का अवलोकन

26
0

भोपाल। अहमदाबाद की साइंस सिटी में हुई दो दिवसीय ‘सेंटर-स्टेट साइंस कॉन्क्लेव’ के दूसरे दिन रविवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने विज्ञान संबंधी विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया।
श्री सखलेचा ने कहा कि इस भव्य साइंस सिटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान’ के विजन को साकार करते हुए विभिन्न अत्याधुनिक गैलरी बनाई है। गैलरी आकर्षक भारत के विज्ञान को भी दर्शाती है।
श्री सखलेचा ने कॉन्क्‍लेव में इनोवेटर्स के साथ बातचीत कर जमीनी स्तर पर नवाचार और उत्कृष्ट पारंपरिक विज्ञान आधारित उत्पादों की जानकारी साझा की। मंत्री सखलेचा ने साइंस सिटी परिसर में एक्वाटिक एवं रोबोटिक्स गैलेरी का भ्रमण भी किया। उन्होंने एडवांस टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्रदान की एवं इनोवेटर्स के नवोत्थान को सराहा।