Home व्यापार शेयर बाजार उछाल के साथ खुला

शेयर बाजार उछाल के साथ खुला

124
0

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार जोरदार तेज़ी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 704.47 अंक यानी 1.84 फीसदी की बढ़त के बाद 39,001.76 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 213.70 अंक यानी 1.91 फीसदी की बढ़त के बाद 11,415.45 के स्तर पर खुला।
वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी देखी जा रही है। मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.27 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.05 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है।
निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.72 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 3.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 2.3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 2.9 फीसदी की बढ़त दिख रही है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 565 अंक यानि 1.47 फीसदी की मजबूती के साथ 38,860 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 155 अंक यानि 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 11,360 के आसपास कारोबार कर रहा है।