धमतरी । जिले में लगातार अवैध निर्माणों पर कार्यवाही हो रही है। जिले के सिंचाई विभाग मुयालय रुद्री में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्यवाई हुई है। सिंचाई विभाग ने अतिक्रमण कर बनाये जा रहे चार दुकानों को जेसीबी लगाकर ध्वस्त कर दिया। रुद्री चौक में सिंचाई विभाग की जमीन पर कई लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर दुकानों का निर्माण कर लिया गया है। इन दुकानदारों को विभाग द्वारा नोटिस भी जारी की जाती रही है। बावजूद इसके अवैध कब्जा करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। यही वजह है कि विभाग को सती बरतते हुए शनिवार को तोडफ़ोड़ की कार्रवाई करनी पड़ी। इस कार्यवाही के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों और अतिक्रमणकारियों के बीच विवाद की स्थिति भी निर्मित हो गई। जिसके चलते काफी देर तक कार्यवाही में विराम लगा रहा। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए विभाग को पुलिस बल की मदद लेनी पड़ी। विभाग की मांग पर रुद्री थाना और सिटी कोतवाली धमतरी के अलावा एडी स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद तोडफ़ोड़ की कार्रवाई पूरी की गई। इस कार्रवाई से नाराज अतिक्रमणकारियों ने भेदभाव का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि रुद्री चौक में सभी दुकान अतिक्रमण कर बनाए गए हैं। कई स्थानीय लोगों ने जमीन पर कब्जा कर पहले उसे दुकान बनाया फिर बाहरी व्यक्तियों के पास बेच दिया है। यहां तक कि जल संसाधन विभाग के पुराने यात्री प्रतीक्षालय और रिक्शा स्टैंड भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ अपना अस्तित्व खो चुका है। अतिक्रमणकारियों का ये भी कहना है कि पूर्व में विभाग द्वारा एक ही खसरा नंबर पर बने सभी दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया था। सभी दुकानों की नापजोख की प्रक्रिया भी हुई थी। लेकिन द्वेषपूर्ण कार्यवाही सिर्फ चार दुकानों के विरुद्ध किया गया है। इस पूरे मामले में अब कलेक्टर रजत बंसल से शिकायत करने की तैयारी की जा रही है।