Home Uncategorized कलेक्टर की अच्छी पहल…राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सन राइस क्रिकेट...

कलेक्टर की अच्छी पहल…राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सन राइस क्रिकेट सोसायटी के खिलाड़ियों को क्रिकेट किट का किया गया वितरण…

139
0

स्वतंत्र तिवारी – 9752023023

मुंगेली/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सार्थक पहल किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर राहुल देव ने 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सन राइस क्रिकेट सोसायटी के नेशनल खिलाड़ी देवकी यादव, अंकिता मीरे, आशिष काटले, सालोंन मसीह व कोच को क्रिकेट किट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर की इस पहल से खिलाड़ियों में उत्साह हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, नगरपालिका अध्यक्ष हेमेन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के सीईओ डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, मुंगेली एसडीएम अमित कुमार उपस्थित थे।
क्रिकेट प्रशिक्षक जलेश यादव ने बताया कि आमजनों के आर्थिक सहयोग से सन राइस क्रिकेट सोसायटी का संचालन किया जा रहा है। जिसमें दिव्यांगों व बालिकाओं को निःशुल्क क्रिकेट प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही मुंगेली बालगृह के बच्चे भी क्रिकेट अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां से प्रशिक्षित खिलाड़ी नेशनल लेवल पर बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं।