Home Uncategorized हड़ताल में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश...

हड़ताल में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश जारी हुआ

34
0

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा वेतन भुगतान के संबंध में जिले के पदाधिकारियों ने कलेक्टर बस्तर चंदन कुमार को माह अगस्त का वेतन भुगतान करने का ज्ञापन सौंपने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर ने जिले मे हड़ताल में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने के संबंध में विभाग के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों, समस्त प्राचार्यो एवं आहरण संवितरण अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है।
ज्ञापन में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल में टीचर्स एसोसिएशन के शामिल नहीं होने तथा जिले के समस्त 1500 से भी अधिक शिक्षकों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए स्कूलों का संचालन करने तथा अध्यापन कार्य करने की बात कही गई थी, और यह भी कहा गया था कि हड़ताल में ना होने के बावजूद भी शिक्षकों सहित अन्य कर्मचारियों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो पाई। ऐसे में यह भी संभावना व्यक्त की गई थी, कि जिले के समस्त विकासखण्डों से वेतन बनाकर जिला कोषालय को आज दिनांक तक बिल भेजा नहीं गया है, कहीं ऐसा ना हो कि हमारा वेतन भी हड़ताल कर रहे कर्मचारियों के वेतन साथ रोक दिया जाये। एसोसिएशन ने कलेक्टर से मांग थी कि ऐसे कर्मचारियों जो कि हड़ताल में शामिल नहीं और वे अपनी नियमित सेवाएं दे रहे है उन्हें माह अगस्त के वेतन के भुगतान का आदेश जल्द से जल्द जारी करने का अनुरोध किया गया था।