रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच में काचेवानी रेलवे स्टेशन को जोडने का कार्य एवं आॅटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यो, नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जा रहा है । यह नॉन इंटरलोकिंग का कार्य 29 अगस्त से 6 सितम्बर तक चलेगा। इस कार्य के चलते कुछ गाडि?ों को रद्द एवं कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त करने की घोषणा की गई थी।
रद्द की गई यात्री गाडियों जिसमें हावड़ा-पुणे हावड़ा तथा हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा भी शामिल थी। रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों का परिचालन फिर से नियमित किया है।
31 अगस्त से 4 सितम्बर, तक हावड़ा से छूटने वाली 12130 हावड़ा- पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रहेगा। 31 अगस्त से 4 सितम्बर तक पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रहेगा। रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार 12130/12129 हावड़ा-पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रहेगा। 4 सितम्बर को हावड़ा एवं अहमदाबाद से छूटने वाली 12834/ 12833 हावड़ा- अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन नियमित रहेगा । दोनो ट्रेने रद्द नहीं रहेंगी ।