जहां दुनिया भर में लोग गणेश चतुर्थी मनाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं कुंडली भाग्य के अभिषेक कपूर, संजोग के रजत दहिया, मीत की आशी सिंह, कुमकुम भाग्य की मुग्धा चाफेकर, प्यार का पहला नाम राधा मोहन की निहारिका रॉय और भाग्य लक्ष्मी के अमन गांधी जैसे जी टीवी के कलाकारों ने इस त्यौहार से जुड़ीं अपनी कुछ खास यादें ताजा कीं और इस साल बप्पा का स्वागत करने के अपने प्लान भी बताए। जी टीवी के प्यार का पहला नाम राधा मोहन में राधा का रोल निभा रहीं निहारिका रॉय बताती हैं यह मुंबई में मेरा पहला गणेश महोत्सव है और मैं यहां यह त्यौहार मनाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। भाग्य लक्ष्मी में आयुष का रोल निभा रहे अमन गांधी कहते हैं जब से मैं मुंबई आया हूं, तब से ही मैं गणेश चतुर्थी का भव्य उत्सव देख रहा हूं। मुझे लगता है कि इस त्यौहार के शुरू होते ही सारे शहर का माहौल बदल जाता है। मुझे बप्पा के पंडालों में जाना बहुत अच्छा लगता है और मैं पूजा करने और स्वादिष्ट मोदक का आनंद लेने के लिए अपने दोस्तों के घर जरूर जाता हूं। कुमकुम भाग्य में प्राची का रोल निभा रहीं मुग्धा चाफेकर कहती हैं मेरी जिं़दगी में गणपति बप्पा की बहुत खास जगह है। एक महाराष्ट्रीयन और एक सच्ची मुंबईकर होने के नाते बेशक गणेश चतुर्थी मेरा पसंदीदा त्यौहार है। मीत में मीत हुड्डा का रोल निभा रहीं आशी सिंह कहती हैं, इस त्यौहार की जो बात मुझे सबसे अच्छी लगती है, वो यह कि गणेश चतुर्थी के दौरान पूरा महाराष्ट्र चमक उठता है। हमें शहर के हर कोने, हर चौराहे पर रंग-बिरंगी और खूबसूरत मूर्तियां देखने को मिलती हैं, जो आपके मन में खुशियां भर देती हंै। कुंडली भाग्य में समीर का रोल निभा रहे अभिषेक कपूर कहते हैं पिछले 6 सालों से बप्पा मेरे घर पधार रहे हैं और इस गणेश चतुर्थी पर भी वो आकर हमें आशीर्वाद देंगे। संजोग में गोपाल का रोल निभा रहे रजत दहिया कहते हैं इस साल मैं हाल ही में लॉन्च हुए अपने शो ‘संजोग’ की शूटिंग करूंगा और मैं मानता हूं कि यह मेरे लिए गणेश जी का आशीर्वाद है और मेरा उपहार है।