Home विदेश दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रोनिक्स मार्केट चीन ने किया बंद

दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रोनिक्स मार्केट चीन ने किया बंद

40
0

बीजिंग। चीन ( China) ने सोमवार को दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रानिक्स बाजार को बंद करने का एलान किया। यह थोक बाजार हुआकियानबेइ (Huaqiangbei) में है। इसे शेनझेन का सदर्न टेक्नोलाजी हब भी कहा जाता है जिसके कोरोना संक्रमण की एक बार फिर नई शुरुआत के कारण चार दिनों के लिए बंद करने का एलान किया गया है। साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट में कहा गया है कि हुआकियांगबेइ में बिजनेस को बंद किया गया है, यह फैसला शेंझेन प्रशासन ने कोराना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया है।
हालांकि इस बंद से सप्लाई चेन पर बुरा असर पड़ेगा। यहां से दुनिया भर में इलेक्ट्रानिक सामानों को भेजा जाता है। इसे सोमवार से गुरुवार तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया गया है। प्रभावित इलाके में सभी दुकानों कों बंद करा दिया गया है, केवल जरूरी बिजनेस जैसे सुपरमार्केट, रेस्टोरेंट और फार्मेसी को खोलने की इजाजत है।