रायपुर। राष्ट्रीय खेल दिवस व मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर शाला स्तरीय खेल का आयोजन वामन राव लाखे उत्तर माध्यमिक शाला गांधी चौक में आयोजित की गई जिसमें मेजर ध्यान चंद जी चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती भारती यादव भारतीय खेल प्राधिकरण रायपुर (साई) के अनिल सिह, त्रिपाठी जी ,महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के प्राचार्य देवाशीष मुखर्जी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें कबड्डी में प्रथम स्थान पर मिडिल स्कूल के टीम ए टीम बी को पराजित किया।
खो खो में प्रथम स्थान पर हाई स्कूल टीम दूसरे स्थान पर मिडिल स्कूल के छात्र रहे चम्मच दौड़ में प्रथम स्थान भोला टांडी दूसरे स्थान पर भावेश टांडी तीसरे स्थान पर हिमेश देवांगन रहे कुर्सी दौड़ प्रथम स्थान देवराज बाद दूसरे स्थान पर एहतेशान तीसरे स्थान पर हिमेश देवांगन हाईस्कूल कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान पर दीपांकर राय दूसरे स्थान पर दीपक दीप तीसरे स्थान पर भोला टांडी स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आरती देवांगन दूसरे स्थान पर पुकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सानू कुमार सारथी दूसरे स्थान पर मयंक श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर पुकार साहू चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मयंक श्रीवास्तव दूसरे स्थान पर हर्षित देवांगन तीसरे स्थान पर मोहम्मद अफरीदी एक कार्यक्रम के खेल प्रभारी नीलेश्वर बरिहा, ऋषभ शुक्ला, डी एल यादव, सुश्री योगिता यादव विद्यालय के खेल शिक्षक विष्णु महोबिया के निर्देशन पर यहां कार्यक्रम संचालित किया गया।