रायगढ। जिले में 32 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है जिसमें 30 आरक्षक और 2 प्रधान आरक्षक शामिल हैं। एसपी अभिषेक मीना के हस्ताक्षर से उक्त तबादला आदेश जारी हुआ है।
जारी आदेश के मुताबिक मदन राम भगत प्रधान आरक्षक (हेड कॉन्स्टेबल) रक्षित केंद्र रायगढ़ से पूर्व में थाना कोसौर हुए स्थानांतरण को संशोधित कर थाना यातायात, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण साहू को सरिया थाने से भूपदेवपुर थाना, आरक्षक शेखरचंद भगत को कोतवाली थाने से कोसीर थाना, संतोष एक्का को डोंगरीपाली को जूटमिल चौकी, मुकेश साहू को चौकी कनकबीरा से थाना सरिया, रामेश्वर यादव थाना कोतरारोड़ से पूर्व में थाना चक्रधरनगर हुए स्थानांतरण को संशोधित कर थाना बरमकेला, विपिन कुमार देहरी को थाना सरिया से थाना चक्रधरनगर भेजा गया है। दिनेश चौहान थाना सरिया से बरमकेला, हेमंत चंद्रा चौकी जूटमिल से थाना सरिया, भगत राम टंडन थाना सरिया से चौकी खरसिया, महेश पण्डा थाना कोतरारोड़ से पूर्व में थाना सरिया हुए स्थानांतरण को संशोधित कर सायबर सेल रायगढ़ भेजा गया है।
भोजराम नट चौकी जूटमिल से थाना सरिया, खिरोद भोय थाना बरमकेला से थाना पुसौर, जयचंद्र भगत थाना बरमकेला से चौकी रैरुमाखुर्द, संतोष कुमार कुर्रे रक्षित केंद्र रायगढ़ से पूर्व में थाना कोसीर हुए स्थानांतरण को संशोधित कर यथावत रक्षित केंद्र रायगढ़, प्याराजीवन टोप्पो थाना बरमकेला से चौकी जूटमिल, संदीप रथ थाना कोतरारोड़ से पूर्व में थाना डोंगरीपाली हुए स्थानांतरण को संशोधित कर थाना चक्रधरनगर (सीसीटीएनएस कार्य), विनोद चंद्रा थाना तमनार से थाना सारंगढ़, शिवकुमार नायक थाना लैलूंगा से थाना सरिया, योगेश कुमार कुर्रे चौकी जोबी से थाना सारंगढ़, मुकेश कश्यप चौकी जोबी से थाना सरिया, मुकेश यादव थाना खरसिया से थाना सरिया, सुरेंद्र पटेल चौकी खरसिया से थाना सारंगढ़, श्रवण कुमार बरिहा थाना भूपदेवपुर से थाना सरिया, ज्योति कुमार खालखो थाना यातायात से थाना सारंगढ़, लुकेश्वर पटेल थाना यातायात से थाना कोसीर, गणेशराम निषाद थाना कोतरारोड़ से थाना डोंगरीपाली, रामेश्वर यादव थाना कोतरारोड़ से थाना सरिया, अमर खुंटे थाना पुसौर से थाना सरिया, हरीश चंद्रा थाना पुसौर से थाना सारंगढ़, यादराम सिदार थाना पुसौर से पूर्व में चौकी जूटमिल हुए स्थानांतरण को संशोधित कर थाना सरिया व प्यारेलाल साहू थाना पुसौर को थाना सरिया में नवीन पदस्थापना दी गई है।