Home Uncategorized लंपी स्किन रोग से मवेशियों को बचाने मंगाया गया 1 लाख वैक्सीन...

लंपी स्किन रोग से मवेशियों को बचाने मंगाया गया 1 लाख वैक्सीन हैदराबाद से

28
0

जगदलपुर। बस्तर जिले के मवेशियों में लंपी स्किन रोग के लक्षण अब तक नजर नहीं आया है, बावजूद इसके मवेशियों को इस बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में इसके लिए पर्याप्त दवाएं उपलब्ध होने का दावा पशु चिकित्सा विभाग कर रहा है, इसके लिए हैदराबाद से एक लाख वैक्सीनेशन मंगाया गया है। पशुओं में लम्पी वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए आगमी आदेश तक बस्तर में लगने वाले सभी पशु बाजार पर प्रतिबंध लगाया है।
पशु चिकित्सा सेवाएं बस्तर जिले के संयुक्त संचालक डॉ. डीके नेताम ने बताया कि जिले के हर ब्लॉक में पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराया गया है। साथ ही हैदराबाद से एक लाख वैक्सीन का आर्डर दिया गया, जो शीघ्र जिले में पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि लंपी स्किन रोग विषाणु जनित गोवंशियो में होने वाला रोग है, यह कैपरी पॉक्स नामक विषाणु से होता है। रोग का फैलाव मच्छर, मक्खी, जूं इत्यादी परजीवियो के पशुओं को काटने से होता है। यह संक्रामक रोग है, जो बीमार पशुओं से स्वस्थ पशुओं में तेजी से फैलता है, एवं पशुओं के दुग्ध उत्पादन क्षमता को प्रभावित करता है। गर्भवती गायों का गर्भपात करा देता है, एवं पशुओं के प्रजनन क्षमता को भी प्रभावित करता है।