Home Uncategorized रवि नायक मि. राजधानी और मिस राजधानी बनी कामेश्वरी बाघ

रवि नायक मि. राजधानी और मिस राजधानी बनी कामेश्वरी बाघ

24
0

रायपुर। ताम्रकार जीम एवं रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग का आयोजन दत्तात्रेय मंदिर पुरानी बस्ती में किया। जहां पावर लिफ्टिंग पुरुष स्ट्रांग मेन सीनियर रेवा राम साहू, जूनियर में ग्रीतिक साहू, सब जूनियर में विकास महंता, बॉडी बिल्डिंग में मि. राजधानी रवि नायक, मिस राजधानी कामेश्वरी बाघ मि. मेंस मोहन कुमार, मिस फिटनेस फिजिक्स महेश्वरी यादव और मि. दिव्याग अर्जुन लाल यादव चुने गए।
रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव माणिक ताम्रकार ने बताया कि सभी खिताबधारी को संघ के अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल और यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर आॅफ स्पोर्ट्स रविन्द्र मिश्रा, महावीर व्यायामशाला के प्रमुख राजेश यदु के द्वारा 31000 का कैश इनाम दिया गया और मि.राजधानी रवि नायक को फिटनेस पॉइंट के मालिक के द्वारा एक एयर बाइक भी दिया गया। बॉडी बिल्डिंग के मुख्य निर्णायक हेमंत परमाले, निर्मल भारती, जालंधर नाग, मि.राजधानी के परिणाम 50 किलो में निहाल जैन, मनीष कुरे, हर्ष ठाकुर, 55 किलो में प्रथम मनोज निहाल, द्वितीय आदित्य केसरवानी व तृतीय रोहित बाघ, 60 किलो में प्रथम देव प्रकाश साहू, द्वितीय रेवा राम साहू तथा तृतीय विजयेंद्र यादव, 65 किलो में प्रथम रवि नायक, द्वितीय नवीन सोनवानी, 70 किलो में प्रथम सूरज यादव, द्वितीय साजन कुमार व तृतीय ऋषिकेश, 75 किलो में प्रथम विमल सिंह डोगरा, द्वितीय राकेश यादव, 75 किलो से ऊपर प्रथम दीपक सिंह, द्वितीय अजय देवांगन, मि. मेंस फिजिक्स के परिणाम प्रथम मोहन कुमार, द्वितीय रवि ठाकुर व तृतीय रोहित बाघ, 40 साल से ऊपर मास्टर बॉडी बिल्डर का परिणाम प्रथम विजयेंद्र यादव व द्वितीय राकेश यादव तथा अजय देवांगन ने तीसरा स्थान हासिल किया।