मुख्यमंत्री के निर्देश का नहीं है कोई असर
रायपुर। राजधानी के युवा आजकल नशे के गर्त में लगातार डूब रहे है। युवावर्ग आये दिन नए नए नशे के जद में आ रहे है, राजधानी के मोतीबाग स्थित मजार के आस-पास इन दिनों रानी नामक महिला नशे की बड़ी सौदागर बनकर सामने आ रही है। इस महिला का रसूख इतना है कि ये भरे बाजार में थोक में गांजे की सप्लाई धड़ल्ले से करते नजर आ रही है। हैरानी की बात तो यह है कि इस महिला के पास गांजे के साथ साथ सफ़ेद पाउडर (ड्रग्स) भी आसानी से उपलब्ध हो जाता है। इस महिला द्वारा पहले यूनियन क्लब के सामने गांजे का अवैध कारोबार किया जा रहा था लेकिन कुछ दिन पहले ही इस महिला द्वारा अपना ठिकाना बदल दिया गया है जिसके बाद से ये महिला सरगना रानी उर्फ़ नरगिस ने मोतीबाग स्थित सालेम स्कूल के सामने बने काम्प्लेक्स के आस पास घूम घूमकर गांजे के बड़े सौदागरों से सौदा करते नजर आ रही है। लेकिन सम्बंधित थाना इस पुरे घटनाक्रम से खुद को अनजान बतलाते हुए चुप्पी साधे बैठा हुआ है। इस नशे की गिरफ्त में युवा वर्ग के लोग तो डूब ही चुके है लेकिन सबसे हैरान और चिंता का विषय तो यह है की यहाँ नशे की सामग्री खरीदने के लिए युवतिया और नाबालिक बच्चे भी देखे जा सकते है। युवतियों के लिए इस गिरोह की सरगना रानी उर्फ़ नरगिस ने बाकायदा जानेमन नामक एक महिला को रखा हुआ है, इसके अलावा इस गिरोह में सोहेल , सलमान ,बब्बू और मच्छी नामक गिरोह के सदस्य ये गांजे को खुलेआम बेचते नजर आते है (जिसका वीडियो हमारे पास उपलब्ध है) हमारे स्टिंग में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह सामने आई की मच्छी नामक जो युवक यह अवैध कारोबार में सहयोगी बनकर कार्य कर रहा है वो इस धंधे में अकेला नहीं बल्कि अपनी पत्नी के साथ इस अवैध कारोबार को संचालित कर रहा है।