बिलासपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के 20 लाख युवाओं के साथ छलावा किया है। 10 लाख रोजगार देने का झूठा वादा किया । छत्तीसगढ़ राज्य अपराध का गढ़ बन गया है । विकास के सारे काम ठप पड़ गए हैं। अच्छा है कांग्रेस मुगालते में रहे। प्रदेश में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाने का प्रदेश के मतदाताओं ने निर्णय लिया है ।
दर असल जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल कहा है कि भाजपा जितना भी परिवर्तन कर ले कुछ नहीं होने वाला प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी। जिसके जवाब में आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि राज्य की जनता अब छत्तीसगढ़ सरकार से छुटकारा पाना चाह रही है। आज अपने सांसद निवास में पार्टी कार्यकर्ताओं तथा आम जनों से प्रदेश अध्यक्ष ने मुलाकात की। अरुण साव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। हत्या चाकूबाजी लूट व मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इस कांग्रेश सरकार से छत्तीसगढ़ के मतदाता छुटकारा पाना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य शांति का टापू है। लेकिन यहां माफिया गढ़ बन गया है । बेरोजगारों को रोजगार भत्ता योजना 10 लाख नौकरी देने का कांग्रेस सरकार ने झूठा वादा किया। अब छत्तीसगढ़ में फिर से सुख शांति के लिए 2023 में भाजपा की सरकार बनेगी। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि भाजपा ने एक छोटे से कार्यकर्ता को जिन्होंने पार्टी का झंडा लगाया दरी भी उठाई एवं मतदाता पर्ची भी वाटी। ऐसे कार्यकर्ता को भाजपा ने प्रदेश की कमान सौंपी है और वे पार्टी के कार्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे एवं उनकी आकांक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे । उन्होंने यह भी कहा कि अभी संगठन में बदलाव का कोई निर्णय नहीं है। अभी सभी जिलों का दौरा करना है रायपुर में प्रदेश स् बैठक होने के बाद वह दिल्ली जाएंगे अगले महीने नेता प्रतिपक्ष के साथ संगठन की एक प्रदेश रथ यात्रा निकलने वाली है ।आज प्रदेश अध्यक्ष मुलाकात करने वालों की काफी भीड़ रहीं ।सांसद निवास में विभिन्न संगठनों के तथा भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मुलाकात की।