Home मध्यप्रदेश आधार संग्रहण अभियान में लाएँ गति

आधार संग्रहण अभियान में लाएँ गति

33
0

भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से आधार संग्रहण अभियान की समीक्षा की और अभियान के कार्य में प्रगति लाने अधिकारियों को निर्देश दिए। संभागीय कमिश्नर, जिला निर्वाचन अधिकारी और उप जिला निर्वाचन अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वोटर आईडी कार्ड से आधार नंबर को लिंक किया जा रहा है, जिससे मतदाता के वोटर आईडी कार्ड का आधार से सत्यापन हो जाए। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश में एक अगस्त से अभियान की शुरुआत की गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने प्रदेश में भी अभियान को वृहद स्तर पर संचालित करने, बेहतर काम करने वाले और कम प्रगति वाले जिलों के निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा की।
एक करोड़ से अधिक लोगों ने कराया आधार लिंक
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि 17 अगस्त की स्थिति में एक करोड़ 22 लाख से अधिक मतदाताओं ने वोटर आईडी कार्ड से आधार को लिंक करा लिया है। उन्होंने वोटर हेल्पलाइन एप से अधिक से अधिक मतदाताओं को आधार नंबर दर्ज करने, जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधियाँ चलाने, कॉलेजों में जाकर युवाओं को एप से आधार नंबर दर्ज कराने और प्रेरित करने के भी निर्देश दिए।
स्पीड पोस्ट से घर पहुँचेगा वोटर आईडी कार्ड
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने बताया कि मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड के लिए बीएलओ के पास नहीं जाना पड़ेगा। अब वोटर आईडी कार्ड स्पीड पोस्ट से उनके घर तक पहुँच जाएगा। पुराने वोटर कार्ड की जगह अब जो नया वोटर आईडी कार्ड बन रहा है वह और अधिक सुरक्षित है। भारत निर्वाचन आयोग ने इसमें व्यापक परिवर्तन किए हैं। वोटर आईडी कार्ड की सुरक्षा को देखते हुए इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं। नए कार्ड में होलोग्राम, क्यूआर कोड सहित अनेक फीचर दिखाई देंगे। बताया गया कि आधार संग्रहण में बेहतर कार्य करने वाले 10 जिले – डिंडौरी, सतना, निवाड़ी, दमोह, रीवा, देवास, होशंगाबाद, मंदसौर, शाजापुर और नीमच हैं। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. के.डी. त्रिपाठी मौजूद रहे।