Home राजनीति राष्ट्रीय ध्वज कैसे फहराना है, यह मुझे मत सिखाएं; हर घर तिरंगा...

राष्ट्रीय ध्वज कैसे फहराना है, यह मुझे मत सिखाएं; हर घर तिरंगा अभियान पर बोलीं ममता बनर्जी

33
0

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही राष्ट्रीय ध्वज फहरा रही हैं और ऐसा करने के लिए उकसाने की जरूरत नहीं है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बेहाला में एक इवेंट को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, ‘तिरंगा कैसे फहराना है, यह मुझे सिखाने की जरूरत नहीं है। मैं अपनी इच्छा पर झंडा फहराऊंगी। वो (बीजेपी) हमें क्या सिखाएंगे?’
ममता बनर्जी ने देशवासियों को राष्ट्र से जुड़ने के तरीकों को शेयर करने की भी अपील की। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया, ‘हम, भारत के लोग। हमारी संस्कृतियां, परंपराएं, भाषाएं, पहनावे और रीति-रिवाज अलग-अलग हैं। फिर भी, हम एक हैं। राष्ट्र के लिए हमारा प्यार हमें बांधता है। भारत से हमारा पवित्र संबंध हमें एकजुट करता है।’
‘माई आइडिया फॉर इंडिया’ डिजिटल कैंपेन
टीएमसी चीफ ने ट्वीट करके कहा, ‘जैसा कि हम भारत की आजादी के 75 साल का जश्न मना रहे हैं, आइए हम सब एकजुट हों और मातृभूमि से अपने संबंध को मजबूत करें। साथ ही इसकी रक्षा करने का संकल्प लें। मैं आप सभी को अपने विचारों को साझा करने के लिए आमंत्रित करती हूं! बताइए कि आप हमारे गौरवशाली राष्ट्र से कैसे जुड़ते हैं?’ उन्होंने हैशटैग #MyIdeaForIndiaAt75 के साथ यह लिखा। मालूम हो कि ‘माई आइडिया फॉर इंडिया’ डिजिटल अभियान टीएमसी की ओर से लोगों को एक साथ लाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, जिसमें उन्हें भारत के एकीकृत विचार को साझा करने के लिए कहा गया है।