Home छत्तीसगढ़ कबाड़ से जुगाड़ कर युकोटूरिज्म जबर्रा को आकर्षक बनाने की पहल

कबाड़ से जुगाड़ कर युकोटूरिज्म जबर्रा को आकर्षक बनाने की पहल

190
0

युवोदय कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं की टीम प्रशिक्षित करें
धमतरी।
कलेक्टर रजत बंसल के मंशानुरूप जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी की अध्यक्षता में युवोदय कार्यक्रम के संबंध में जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक आहुत किया गया। युवोदय कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने यूकोटूरिज्म जबर्रा को पर्यटन के क्षेत्र में व्यापक पहचान दिलाने एवं ग्रामीण आजीविका और जीवनशैली को विस्तार करने की दृष्टि सेशासकीय पॉलिटेक्निक कालेज रूद्री एवं जिले में संचालित आईटीआई प्रशिक्षण केन्द्रों से 20-20 छात्र-छात्राओं की टीम तैयार कर दो-दो दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन चरणबद्धकर मॉडल तैयार करने के निर्देश दिये गये। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य होगा कबाड़ से जुगाड़ कर अनुपयोगी चीजें टायर, खेल सामग्री को भी उपयोग लाया जावें। जिससे बच्चों के साथ पालकों का भी रूझान इस दिशा में होगा। यूकोटूरिज्म जबर्रा में पर्यटकों को यह भी जानकारी देना सुनिश्चित करें कि-पर्यटन स्थल पर स्वच्छता का ध्यान रखते हुए पॉलीथीन एवं प्लास्टिक चीजों पर प्रतिबंधित की जावें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने यह भी कहा कि-कबाड़ से जुगाड़ कर पर्यटकों के लिए सकारात्मक पहल के साथ विकसित करने में सहभागिता निभाने की बात कही। इस महत्वपूर्ण बैठक में शासकीय पॉलिटेक्निक कालेज के प्राचार्य प्रकाश पांडेय, लोकेन्द्र सिहं ठाकुर, जे. एल. ध्रुव कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता सहायक संचालक कौशल विकास, धरम सिंह सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, इंडियन रेडक्रास सोसायटी के जिला संगठक एवं युवोदय के नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार साहू, डाली भास्कर, योगेश देवांगन, आर. एस. बाजपेयी, चन्द्रशेखर साहू, भानुमती ठाकुर, आकर स्टूडियो जगदलपुर, आर्किटेक्ट नीता बोथरा, सिमरन शर्मा एवं मोहित मुख्य रूप से उपस्थित थे।