भोपाल। ऊर्जा मंत्री तथा गुना जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने रात्रि 11 बजे गुना चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्जिकल वार्ड और रात में मरीजों की संख्या की जानकारी सिविल सर्जन से ली। उन्होंने भर्ती मरीजों से वन-टू-वन चर्चा कर स्वास्थ्य की जानकारी ली।
मंत्री तोमर ने ट्रामा सेंटर, आइसीयू में ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य उपकरणों के बारे में जाना। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, शौचालय एवं बाथरूम की सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया। सफाई में कमियाँ मिलने पर अस्पताल प्रबंधन पर नाराजगी जाहिर कर कहा कि स्वच्छता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। अस्पताल का स्टॉफ समय पर ड्यूटी करे।
प्रभारी मंत्री तोमर बस स्टेण्ड स्थित रेन बसेरा भी पहुँचे। उन्होंने वहाँ ठहरने वाले को समय पर खाना देने और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।