Home Uncategorized हर घर झंडा – घर घर झंडा के लिए रवीन्द्र भारती विद्यालय...

हर घर झंडा – घर घर झंडा के लिए रवीन्द्र भारती विद्यालय की तिरंगा यात्रा संपन्न…बारिश में भीगते हुए दिया देशप्रेम का संदेश…

438
0

मुंगेली/ रविंद्र भारती विद्यालय मदनपुर सेतगंगा के द्वारा हर घर झंडा घर-घर झंडा का प्रचार प्रसार करने ग्राम स्तर पर मदनपुर बोदा गोरखपुर खैरा सेतगंगा सील्ली सितलदह शीतलकुड़ा मुंगेली में पड़ाव चौक बलानी चौक गोलबाजार पुराना बस स्टैंड दाउपारा बड़ाबाजार नंदी चौक नेहरू चौक होते हुवे मंगल भवन बाईपास रोड में अपनी तिरंगा यात्रा को समापन किया, इस तिरंगा यात्रा में सभी छात्र छात्राओं व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं में गजब का उत्साह था, गालों में तिरंगा रंग और हाथों में तिरंगा झंडा लिए पूरे मुंगेली को हर घर झंडा घर घर झंडा ,वन्दे मातरम ,जय हिंद , भारत माता की जय घोष से गुंजा दिया। बरसते हुवे पानी मे भी बिना रुके सभी विद्यालय के शिक्षक और छात्र तिरंगा यात्रा में चलते रहे। सभी चौक चौराहों में खड़े होकर तिरंगा यात्रा के माध्यम से संदेश दिया कि भारतवर्ष अपने आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव मना रहा है इस परिपेक्ष में हमें हर घर और घर-घर झंडा लगाकर के आजादी का जश्न मनाना है इस उद्देश्य को जन जन तक पहुंचाने के लिए और प्रचार-प्रसार करने के लिए आप सभी को सहयोग करना चाहिए और मुंगेली जिले के हर घर मे झण्डा लगना चाहिए, इस दौरान अपने संदेश में विद्यालय के संचालक निदेशक एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक परियोजना अधिकारी के पद पर कार्यरत आकाश सिंह परिहार ने संदेश दिया कि हमको 11 अगस्त से 16 अगस्त तक हर घर झंडा व घर-घर झंडा लगाना है साथ ही ये भी बताया कि तिरंगा झंडा लगाने के नियम में परिवर्तन हुआ है अब हम रात-दिन सभी समय अपने घर में झंडा लगा सकते हैं इस प्रकार प्राचार्य मनोहर यादव ने भी सभी सबको संदेश दिया की जिस आजादी को प्राप्त करने के लिए हमारे हजारो पूर्वजों ने बलिदानी दिए है ऐसे अमृत आजादी को जन-जन तक पहुचाने के लिए आवश्यक है। उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और प्यारे बच्चे रैली के माध्यम से सन्देश देकर उद्देश को सफल बनाया। कई स्थानों पर आम नागरिकों ने इस यात्रा का स्वागत किया और इस चौक के उदबोधन में संदेश। तिरंगा यात्रा के दौरान उद्बोधन देने वालों में आकाश परिहार, मनोहर यादव, संदीप ताम्रकार, विनय चोपड़ा, जेठमल कोटडिया,पार्षद साधु, कवि देवेंद्र परिहार, सौरभ बाजपेई प्रमुख थे।