Home Uncategorized ग्राम बफना की घटना में मृत बच्चों के परिवारों को पांच-पांच लाख...

ग्राम बफना की घटना में मृत बच्चों के परिवारों को पांच-पांच लाख रूपए की सहायता

57
0

कोण्डागांव। राज्य शासन के निदेर्शानुसार जिले के ग्राम पंचायत बफना में घटित दु:खद घटना में मृत स्कूली बच्चों के परिवारों को आरबीसी 6-4 के तहत् चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि देने की स्वीकृति सहित उन्हे उक्त सहायता राशि तत्काल प्रदान कर दी गयी है। इसके साथ ही इन मृतक स्कूली बच्चों के परिवारों को छात्र जीवन बीमा योजनान्तर्गत एक-एक लाख रूपए बीमा राशि प्रदान की गयी है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला पंचायत अध्यक्ष कोण्डागांव देवचंद मातलाम ने गारका एवं अरंण्डी में मृतक छात्र स्वर्गीय तुषार नेताम एवं स्वर्गीय लाखेन्द्र मरकाम के शोकाकुल परिजनों से भेंटकर उन्हें ढांढस बंधाया और संवेदना प्रकट की। वहीं उन्होने शोकाकुल परिवारों को पांच-पांच लाख रूपए सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी गारका एवं अरंडी में उक्त मृत बच्चों के दाह संस्कार में सम्मिलित हुए और शोकाकुल परिजनों से भेंटकर अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होने ईश्वर से इस दुखद क्षण को सहने की शक्ति देने प्रार्थना की। सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा एवं एसडीएम कोण्डागांव चित्रकांत ठाकुर ने बफना की दु:खद घटना में मृत स्कूली छात्र स्वर्गीय मोहित कश्यप के पैतृक निवास बकावंड पहुंचकर मृतक स्कूली बच्चे के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हे सांत्वना दी और शोकाकुल परिवार को पांच लाख रुपए आर्थिक सहायता राशि का चेक प्रदान किया।