Home Uncategorized ओपन हाउस कार्यक्रम में कई खेलों का आयोजन…बाल अपराध एवं बाल संरक्षण...

ओपन हाउस कार्यक्रम में कई खेलों का आयोजन…बाल अपराध एवं बाल संरक्षण की दी गई जानकारी…बच्चों के लिए चाईल्ड लाईन 1098 पर फोन कर ले सकते हैं मदद…

136
0

स्वतंत्र तिवारी – 9752023023

मुंगेली/महिला एवं बाल विकास विभाग भारत सरकार चाईल्ड लाईन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आस्था समिति के द्वारा संचालित चाईल्ड लाईन 1098 परियोजना के द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रथम हरियाली त्यौहार के अवसर पर सुरक्षा एवं अधिकार के लिए दिनांक 28 जुलाई 2022 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सुरेठा में ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । चाईल्ड लाईन टीम ने छत्तीसगढ़ के महतारी का दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । अतिथि को फलदार वृक्ष से स्वागत किया । ओपन हाउस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएम मिंज उप पुलिस अधीक्षक एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई अधिकारी ने बताया कि किशोर न्याय (बालकों की देखरेख संरक्षण) अधिनियम 2015 और प्रत्येक थाना में कम से कम एक अधिकारी जो योग्य बच्चों की सुरक्षा के लिए नामांकित किया गया हैं जब भी किसी बच्चे पर मुसीबत आती हैं तो पुलिस और चाईल्ड लाईन आपके साथ हैं, चाईल्ड लाईन 1098 फोन कर मदद ले सकते हैं ! केन्द्र समन्वयक उमाशंकर कश्यप ने बताया गया कि चाइल्डलाइन 24 घंटा फोन सेवा है ,उन बच्चों के लिए जिन्हें देख रेख एवं संरक्षण की जरूरत है। किसी बच्चों को आश्रय की जरूरत व कोई बच्चों को पीट रहा हो, गुमशुदा, लापता शोषित ,बाल श्रम बाल विवाह हो रहा है तो चाइल्ड लाइन 1098 में फोन करके उन बच्चों की मदद कर सकते हैं। उन्होंने बाल कल्याण समिति एवं किशोर न्याय बोर्ड के बारे में जानकारी दी। काउंसलर निशा यादव के द्वारा बच्चों को गुड एवं बैड टच की जानकारी दी गई। लक्ष्मीनारायण सोनवानी के द्वारा बाल विवाह के बारे में जानकारी दिया गया। सविता कार्के के टीम मेंबर के द्वारा नशा के बारे में जानकारी दिया गया। संजय कुमार बघेल के द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दिया ! प्रभा जांगड़े के द्वारा बाल श्रम के बारे में जानकारी दिया गया । बच्चों के द्वारा गेड़ी दौड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया ! प्रतिभागी बच्चों को अतिथि के द्वारा पुरस्कार दिया गया ! श्रीमती ज्योति कंवर शिक्षिका के द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया ! श्रीमती गीता पाटिल प्रभारी प्रधान पाठिका, श्रीमती लक्ष्मी पाटले शिक्षिका एवं अन्य शिक्षकों का अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग रहा ! इस कार्यक्रम में एमएम मिंज विशेष किशोर पुलिस इकाई अधिकारी, लक्ष्मी नारायण सहायक उपनिरीक्षक, पवन अनंत सहायक उप निरीक्षक डीसीबी शाखा प्रभारी, उमाशंकर कश्यप केंद्र समन्वयक, राजकुमारी यादव एएसआई सिटी कोतवाली, श्रीमती ज्योति कंवर सक्रिय शिक्षिका, राधेश्याम निषाद ग्राम पंचायत सरपंच, किशोर कुमार कश्यप आरक्षण, सुरैया खांडे आरक्षण, मितानिन, सक्रिय महिला, ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित रहे।