Home Uncategorized इग्नाईट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हरेली पर्व…पारंपरिक वेशभूषा में बच्चों...

इग्नाईट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हरेली पर्व…पारंपरिक वेशभूषा में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति….

779
0

स्वतंत्र तिवारी – 9752023023

मुंगेली/ इग्नाईट गवर्नमेंट प्राइमरी इंग्लिश मीडियम स्कूल मुंगेली में हरेली त्यौहार का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया, जिसमें बच्चें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा का धारण कर स्कूल आए एवं विभिन्न छत्तीसगढ़ी लोकगीत, लोकनृत्य, गेड़ी नाच, जनउला, हाना इत्यादि कार्यक्रम में बच्चें भाग लिए। यह स्कूल सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल है जहा पढ़ाई में अव्वल होने के साथ-साथ ऐसे ही भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रतियोगिता व गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इस कार्यक्रम से छोटे-छोटे बच्चें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहारों, एवं रीति रिवाजों से परिचित होंगे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ लखन राजपूत (प्रधान पाठक), शांति भानु, पिंकी दीक्षित, रानु कुशराम, गीतिका तंबोली, एसएमसी के अध्यक्ष अखिलेश उपाध्याय व सदस्य सीमा केशरवानी, भोमराज जैन, रमाकांत केशरवानी, चंचल दुबे, एवम् पालकगण उपस्थित थे व कार्यक्रम का आनंद लिए।