रायपुर। भाजपा विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू, एसीबी, विभागीय जांच या अन्य जांच का मामला उठाया। जिसके जवाब में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि ईओडब्ल्यू में चार, विभागीय जांच में 12 और लोक आयोग के 10 मामलों की जांच फिलहाल चल रही है। बांधी ने पूछा कि जांच की अधिकतम सीमा एक वर्ष है और कितने मामलों की जांच इससे ज्यादा वक्त से लम्बित है। कृषि मंत्री ने बताया कि अधिकतर मामले 2018 से पहले के हैं और विभाग ने 25 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो-दो वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की है।