Home छत्तीसगढ़ छुइहापारा में एक दिवसीय गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर्व मनाया गया

छुइहापारा में एक दिवसीय गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर्व मनाया गया

84
0

कोरबा। पाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी के छुइहापारा बाईस गवा समाज में एक दिवसीय गुरु घासीदास जयंती पर्व पूजा ध्वज वंदन के बाद पंथी नृत्य व गीत के साथ मनाई गई।समारोह का शुभारंभ जनपद पंचायत पाली के अध्यक्ष श्रीमती दिलेश्वरी सिदार ,जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल, गणराज सिंह कंवर, युवा सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष नरेश टंडन, ने जैत स्तंभ पर ध्वज चढ़ाया गया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती दिलेश्वरी सिदार ने कहा कि बाबा न केवल सतनामी समाज को सत्य निष्ठा व समानता का पाठ पढ़ाया है बल्कि सभी समाजो को इसका अनुसरण साथ ही जाति भेदभाव को भी दूर करने की बात कही गई है ।सभी एक समान हैं बाबा के बताए रास्ते पर हमें सबको मिलकर चलना चाहिए अध्यक्ष के द्वारा कही गई। इसी तरह क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल जी ने कहा कि बाबा कभी भी मनुष्य में भेदभाव नहीं करते थे उन्होंने मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर पूरे मानव समाज को जोड़ने का संदेश दिए।,कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने आकर्षक पंथी नृत्य व धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी ।जिन्हें अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया, इस अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य श्रीमती संतोषी अशोक पाटले, हरदी बाजार जनपद सदस्य अनिल कुमार टंडन , सरपंच विजय सिंह धनुवार ,पत्थरी सरपंच मुन्नी बाई सहस राम धनुवार, खम्हरिया सरपंच सुरेंद्र सिंह आयाम ,गणपत देवी , इंद्रावन सिंह पोर्ते, तुलेश्वर बंजारे, कमलेश कुर्रे, रथ राम कुर्रे ,जनपद सदस्य श्यामा पांडे समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।