Home Uncategorized ग्रामीण सचिवालय में मिले 1770 आवेदन में 1096 का हुआ निराकरण

ग्रामीण सचिवालय में मिले 1770 आवेदन में 1096 का हुआ निराकरण

36
0

जगदलपुर। बस्तर जिले के कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए ग्रामीण सचिवालय की अवधारणाओं को धरातल में उतारने का प्रतिफल मिलने लगा है। 18 जुलाई से 22 जुलाई के बीच आयोजित ग्रामीण सचिवालय में 1770 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 1096 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। इनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 314, राजस्व विभाग द्वारा 524, कृषि विभाग द्वारा 43, सहकारिता विभाग द्वारा 2 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 19, विद्युत विभाग द्वारा 4, वन विभाग द्वारा 10, खाद्य विभाग द्वारा 93, शिक्षा विभाग द्वारा 11, समाज कल्याण विभाग द्वारा 67 और अन्य विभागों द्वारा 09 आवेदनों का निराकरण किया गया।