Home विदेश दिल्ली हिंसा पर USCIRF ने चिंता जाहिर की

दिल्ली हिंसा पर USCIRF ने चिंता जाहिर की

225
0

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता से संबंधित अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) ने दिल्ली में जारी हिंसा पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि भारत सरकार को अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।
यूएससीआईआरएफ की आयुक्त अरुणिमा भार्गव ने कहा, पूरी दिल्ली में क्रूर और अनियंत्रित हिंसा जारी नहीं रह सकती है। भारत सरकार को अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें 20 से अधिक लोग मारे गये और 200 से अधिक घायल हो गये। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई जगहों पर धार्मिक स्थलों में आग लगा दी गयी या तोड़-फोड़ की गयी।